अम्बाला : सीबीएसई की तर्ज पर अब मिडिल स्कूलों को भी हाइटेक करने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा विभाग की यह योजना परवान चढ़ती है तो आने वाले समय में सभी मिडिल स्कूल की जानकारियां आॅनलाइन उपलब्ध होंगी। इसके लिए विभाग मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम लागू करने जा रहा है। इस सिस्टम से स्कूल विद्यार्थियों से संबंधित सभी जानकारियां डाली जाएंगी। विद्यार्थियों के रिजल्ट से लेकर छात्र संख्या की जानकारी मात्र एक क्लिक से मिल सकेगी। मिडिल स्कूल में पढ़ाई का स्तर क्या है और वहां पर कितने विद्यार्थी पढ़ते हैं, इसकी जानकारी पता करना अभिभावकों के लिए मुश्किल होता है। स्कूल की गतिविधियों का भी उन्हें कोई पता नहीं चलता। इन सब समस्याओं को देखते हुए शिक्षा विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है। इसके लिए सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड नंबर भी इस सिस्टम में डाले जाएंगे। कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है। स्कूल में कितने विद्यार्थी पढ़ते हैं और पिछले कुछ वर्षों में स्कूल का रिजल्ट कैसा रहा, इसकी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन ली जा सकेगी। शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर इसकी जानकारी एक क्लिक में मिल सकेगी। इस कदम से अभिभावकों के साथ-साथ अधिकारियों को भी फायदा होगा।
"शिक्षा विभाग ने अभिभावकों को बच्चों की जानकारी देने के लिए यह सिस्टम लागू किया है। इस सिस्टम में आधार कार्ड नंबर भी डाला जाएगा। बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का काम शुरू किया जाएगा"-- राजबीर कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी, अम्बाला db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.