** नए सेशन के सिलेबस में पांचवीं क्लास से पढ़ाई जाएगी, यूनिवर्सिटी लेवल तक लेकर जाने की तैयारी
चंडीगढ़ : हरियाणा में पहली बार बनी भाजपा सरकार के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को कहा कि प्रदेश के स्कूलों में भगवद् गीता पढ़ाई जाएगी। यह अप्रैल से शुरू होने वाले नए सेशन से ही सिलेबस में शामिल कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि गीता के श्लोक पढ़ने से बच्चों का बौद्धिक विकास होगा, जो राष्ट्र के विकास के लिए जरूरी है। खट्टर ने कहा कि शुरुआत में गीता का ज्ञान पांचवीं क्लास से शुरू किया जाएगा। लेकिन, धीरे-धीरे इसे यूनिवर्सिटी लेवल तक लेकर जाएंगे। इसकी योजना बन रही है।
खट्टर से पहले शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं। तब इस पर विवाद भी हुआ था। कांग्रेस का कहना था कि गीता ही क्यों, दूसरे धर्मों के ग्रंथ भी पढ़ाए जाने चाहिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.