.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 12 May 2015

देश में 21 यूनिवर्सिटी फर्जी, इनमें न लें एडमिशन, UGC ने जारी की सूची


ग्वालियर : देश में 21 यूनिवर्सिटी फर्जी हैं। यूजीसी ने वेबसाइट पर इनकी सूची जारी कर छात्रों को इनमें एडमिशन न लेने के लिए आगाह किया है। कारण, ऐसी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले छात्रों की डिग्री मान्य नहीं होगी। लिहाजा, किसी भी नौकरी के लिए उसका उपयोग नहीं हो सकेगा। सूची में देश के नौ राज्यों में संचालित यूनिवर्सिटी के नाम हैं। इनमें सर्वाधिक नौ यूनिवर्सिटी उत्तरप्रदेश में है। नागपुर में भी राजा अरेबिक नाम की ऐसी एक यूनिवर्सिटी है।


मध्यप्रदेश : 
  • केसरवानी विद्यापीठ, जबलपुर

दिल्ली :
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
  • यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
  • वोकेशन यूनिवर्सिटी
  • एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग

बिहार : 
  • मैथिली यूनिवर्सिटी, दरभंगा

कर्नाटक : 
  • बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम

केरल : 
  • सेंट जॉन, कृष्णट्‌टम

तमिलनाडु : 
  • डीडीबी संस्कृत यूनिवर्सिटी, पुत्तुर, त्रिची

पश्चिम बंगाल : 
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

उत्तरप्रदेश : 
  • वाराणसेय संस्कृत यूनिवर्सिटी, वाराणसी यूपी/ जगतपुरी, दिल्ली
  • महिला ग्राम विद्यापीठ/यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़
  • उप्र यूनिवर्सिटी, मथुरा
  • महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन यूनिवर्सिटी, प्रतापगढ़
  • इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा माकनपुर, नोएडा
  • गुरुकुल यूनिवर्सिटी,वृंदावन, मथुरा

महाराष्ट्र : 
फर्जी विश्वविद्यालयों की इस सूची में महाराष्ट्र भी शामिल है। यह फर्जी विश्वविद्यालय नागपुर में है। नाम है राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी।                                             d

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.