** 10वीं के खराब नतीजे पर सीएम की सफाई
** शिक्षा मंत्री के साथ सीएम मनो के मिले मिले सुर
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी दसवीं के खराब नतीजों के मामले पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से सुर मिलाया है। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ग्रेस मार्क देकर रिजल्ट की प्रतिशतता बढ़ा लेती थी, लेकिन इस बार वास्तविक नतीजे घोषित हुए हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने कहा था कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ही खराब नतीजों के लिए जिम्मेदार है।
पत्रकारों से बातचीत में सीएम बोले, 'बोर्ड की परीक्षाओं के खराब नतीजे चिंता का विषय हैं। पिछली सरकार ने शिक्षा में सुधार करने की बजाय अनुकंपा अंक देकर परिणाम प्रतिशतता बढ़ाने पर जोर दिया।' सीएम ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई हैं, उनके लिए सरकार तीन महीने की विशेष कोचिंग की व्यवस्था करेगी। ताकि उनकी कंपार्टमेंट क्लियर हो सके। इस बार दसवीं में 41 फीसदी परीक्षार्थी की सफल हुए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.