कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभागकी ओर से हर महीने पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का नियम तो बना दिया गया लेकिन स्कूलों में प्रश्न पत्र ही समय पर नहीं पहुंच रहे। विभाग ने हर महीने होने वाली परीक्षाओं की तिथि और प्रश्नपत्र के विषयों को भी निर्धारित किया है। सोमवार को भी जिलेभर के स्कूलों में अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान यही नजारा देखने को मिला। परीक्षा शुरू होने का समय सुबह आठ बजे था लेकिन सुबह 10 बजे तक ही प्रश्न पत्र स्कूलों में पहुंच पाए। जिसके चलते 10.30 बजे जैसे-तैसे करके परीक्षा शुरू हो पाई। हालांकि नियमानुसार जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा से एक दिन पहले सभी स्कूलों में प्रश्न पत्र पहुंचाने होते हैं। लेकिन प्रश्न पत्र एक दिन पहले तो दूर की बात परीक्षा के दिन भी समय पर नहीं पहुंच रहे।
कई स्कूलों को कम मिले प्रश्नपत्र :
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान विनोद चौहान ने बताया कि सोमवार को हुई परीक्षा में कई स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुसार प्रश्नपत्र नहीं मिले। इसके कारण शिक्षकों को फोटोस्टेट करानी पड़ी। उन्होंने कहा कि सोमवार को तो परीक्षा हो गई लेकिन मंगलवार को होने वाली परीक्षा के लिए भी प्रश्न पत्र विभाग ने नहीं दिए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.