.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 29 August 2015

छात्रवृत्ति को खाते में डलवाने की पूरी जिम्मेदारी डीडीओ की

** जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने खंड अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए 
हिसार : राजकीय प्राथमिक स्कूलों में एससी- बीसीए बीपीएल छात्रों की मासिक छात्रवृत्ति, यूनिक आईडी, बैंक खाते, बिल बनवाने बजट आदि की जिम्मेदारी डीडीओ की होगी। यह आदेश जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सहरावत ने जारी किए। इस संबंध में प्राथमिक स्कूल शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल जयभगवान बडाला के नेतृत्व में सहरावत से मिला था। संघ के मुख्य सचिव सुनील बास ने बताया कि सहरावत ने स्पष्ट निर्देश जारी किए कि पूरी जिम्मेदारी संबंधित डीडीओ होगी। प्राथमिक मिडिल स्कूलों का मिड-डे मील एक साथ बनवाने बारे अधिकारी ने स्पष्ट किया कि केवल कीचन शैड ही इकठ्ठा प्रयोग करना है, बाकि राशन, कुकिंग कोस्ट, कुकों की संख्या आदि नियमानुसार पहले की तरह अलग अलग रहेगा। इसके अलावा शौचालय निर्माण मरम्मत नियमानुसार करवाए बची राशि का चैक अगले दो दिनों में डीईईओ कार्यालय में जमा करा दें।                                                            db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.