नारनौल : शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को प्रेदश में लागू करने पर गंभीरता से विचार करेंगे। इस फैसले के दूरगामी परिणाम होंगे। शिक्षामंत्री ने यह बात जैन मांगलिक भवन में आयोजित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत समारोह से पूर्व पूछे गए सवाल के जवाब में कही।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन दिन पहले फैसला दिया है कि प्रेदश के राजनेताओं, कर्मचारियों अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाए जाएं। इससे सरकारी स्कूलों के प्रति जनता में विश्वास बढ़ेगा और शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।
शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षा में सुधार के लिए कृतसंकल्प है। हाईकोर्ट का फैसला इस दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। उन्होंनें कहा कि प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा जिलास्तर पर कराने का फैसला हमने लिया है। इस फैसले से प्रदेश के 4.5 लाख युवा लाभाविंत होंगे। परीक्षा की तारीख भी जल्द घोषित कर दी जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.