** प्रशासन ने अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने का समय 3 सितंबर दिलवाया
करनाल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय
शिक्षक आक्रोश रैली में शिक्षकों के तेवरों को देखते हुए उनके
प्रतिनिधिमंडल को तीन सितंबर को सीएम से मिलवाने का समय प्रशासन ने
दिलवाया। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि सीएम से बातचीत के बाद भी उनकी
मांगों के प्रति सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जाता तो आंदोलन को और तेज किया
जाएगा। जबकि रैली में शिक्षकों ने सरकार पर शिक्षा विरोधी होने का आरोप
लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली।
सेक्टर 12 में आयोजित रैली में प्रदेश के
कोने-कोने से शिक्षक आए। जन शिक्षा के विस्तार, गुणवत्ता व अध्यापकों के
मुद्दों को रैली में जोरशोर से उठाया गया। रैली के बाद शिक्षकों को अपनी
मांगों का ज्ञापन देने के लिए सीएम कैंप ऑफिस जाना था। लेकिन सीटीएम सतीश
कुमार ने रैली स्थल पर आकर शिक्षकों से बातचीत की और उनका ज्ञापन लिया।
इसके साथ ही उन्हें तीन सितंबर को चंडीगढ़ में मिलवाने का समय भी दिलवाया।
शिक्षकों का आरोप है कि खट्टर सरकार ने स्कूलों से हजारों गेस्ट टीचरों को
सरप्लस बता कर नौकरियों से बाहर कर दिया है, बाकी को निकालने की तैयारी चल
रही है। लैब सहायक कंप्यूटर आपरेटरों की छुट्टी कर दी गई है। उनकी मांग है
कि स्कूलों में खाली पड़े हजारों पदों पर स्थाई भर्ती की जाए। गेस्ट टीचर,
लैब सहायक , कंप्यूटर आपरेटर व अन्य कच्चे कर्मचारियों को स्थाई किया जाए।
रेशनेलाइजेशन नीति के व्यवहारिक करने, शक्तियों का विकेंद्रीकरण करने,
शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने, अध्यापकों से किसी भी प्रकार की बेगार लेने
सहित कई मांगें शामिल हैं। इस दौरान प्रांतीय उप महासचिव राजिंद्र सिंह,
जिला प्रधान अनिल सैनी, नरेंद्र चोपड़ा, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान
ओमप्रकाश सिंहमार, सतपाल सैनी, रोशन राणा व कृष्ण कुमार निर्माण मौजूद रहे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.