देहरादून : अभी तक व्यक्तित्व विकास और समाज के प्रति छात्रों
को जिम्मेदार बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को पढ़ाया जाता
था। लेकिन, अब देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों में एनएसएस को एक विषय के
रूप में पढ़ाया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में
इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
स्नातक स्तर पर एनएसएस के पाठ्यक्रम
को छह हिस्सों में बांटा गया है। इसके तहत प्रत्येक सेमेस्टर में 100 अंकों
की परीक्षा होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ
एजुकेशन (सीएबीई) की 62वीं बैठक में एनएसएस को बतौर वैकल्पिक विषय शामिल
किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। इसके बाद खेल एवं युवा मामलों के
मंत्रलय ने एनएसएस का शुरुआती पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया है। यूजीसी ने
सभी विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध संस्थानों के लिए जारी नोटिफिकेशन में
कहा है कि इसी सत्र से इसे वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.