.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 27 August 2015

शिक्षा को निजी हाथों में सौंपना चाहती है सरकार : शाहनवाज

फतेहाबाद : शिक्षा, रोजगार, सरकारी बसों की मांग व निजी बसों में सरकारी पास लागू करवाने की मांग लेकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया व भारत की जनवादी नौजवान सभा का प्रदेश स्तरीय जत्था बुधवार को फतेहाबाद पहुंचा। एसएफआइ के प्रदेशाध्यक्ष शाहनवाज, नौजवान सभा के सचिव दिनेश सिवाच के नेतृत्व में जत्थे ने भट्टू स्कूल, डाईट मताना, एमएम कालेज, आईटीआई भोड़ियाखेड़ा, धांगड़, बड़ोपल, भूथनकलां में युवाओं को संबोधित किया और उनसे 2 सितम्बर की हड़ताल में शामिल होने की अपील की।
छात्रों को संबोधित करते हुए एसएफआइ के प्रदेशाध्यक्ष शाहनवाज ने बताया कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में मनोहर लाल सरकार ने अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता हासिल की थी लेकिन आज एक साल बाद देश व प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रही है। केन्द्र सरकार शिक्षा बजट में 15 हजार करोड़ रुपये की कटौती करके स्कूली शिक्षा ढांचे को निजी हाथों में सौंपना चाहती है। स्कूलों में स्थाई शिक्षकों का भारी अभाव है। निजी मुनाफाखोरों को शिक्षा में व्यापार की खुली छूट देना व फीसों में बेहताशा वृद्धि करके शिक्षा को महंगा किया जा रहा है। छात्रों को मिल रही बस पास सुविधा को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय रूटों पर निजी बसों को चलाया जा रहा है और इन निजी बसों में सरकारी बस पास को मान्यता नहीं दी जा रही। डीवाइएफआइ के सचिव दिनेश सिवाच ने कहा कि भाजपा सरकार ने सब युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सालभर में ही 30 हजार लोगों को नौकरियों से बाहर कर दिया गया है। पहले से चल रही भर्तियों को रद्द कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएफआइ और डीवाइएफआइ 2 सितंबर की हड़तालामें शामिल होगी।                                            dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.