*18 अगस्त को रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद ही सक्रिय क्यों हुए?
शिक्षा मंत्री-भास्कर ने बताया हमने तुरंत एक्शन लिया।
*एक दिन पहले बोर्ड चेयरमैन के बयान ने आपको परेशानी में डाला?
शिक्षा मंत्री-हमारी सरकार ने जब तय कर लिया कि परीक्षा गृह जिले में होगी तो इसके बाद कुछ रह नहीं जाता है। अधिकारी परेशानी गिना रहे थे। सभी को एक जगह बैठा लिया और समाधान निकल आया।
*बोर्ड तर्क दे रहा है कि सेंटर बदलने से 10 करोड़ का नुकसान हो गया?
शिक्षा मंत्री-इतना नुकसान नहीं हुआ। रोल नंबर थोड़े बदले हैं। सेंटर में बदलाव किया गया है।
*बोर्ड के अफसरों ने एडमिट कार्ड जारी करने से पहले दूर सेंटरों के बारे में पहले क्यों नहीं सोचा?
-300-400 अधिकारियों-कर्मचारियों की सुविधा के लिए साढ़े चार लाख युवाओं को परेशानी में थोड़े डाल सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.