चंडीगढ़ : हरियाणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के अपने अभियान के तहत हर वर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
विभाग की प्रधान सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने वीरवार को बताया कि स्कूली विद्यार्थियों की विज्ञान प्रतियोगिताओं की प्रथम पुरस्कार की राशि 6000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये की गई है। तीन सांत्वना पुरस्कार 5000, 4000 व 2000 रुपये से बढ़ाकर क्रमश: 8000, 6000 व 3000 रुपये की गई है। इसी प्रकार, कॉलेज के विद्यार्थियों की सांत्वना पुरस्कार राशि 15000, 12000 व 8000 रुपये की गई है, जो पहले 9000, 7000 व 5000 रुपये थी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.