करनाल : उपायुक्त डॉ. जे गणोशन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के
निर्देशों की अनुपालना नहीं करने के चलते राजेश जेबीटी टीचर राजकीय मिडल
स्कूल राहड़ा तथा नरेश जेबीटी टीचर राजकीय मिडल स्कल राहडा के खिलाफ थाना
प्रबंधक असंध को एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त दोनों
कर्मियों को 23-असंध विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रमश: बूथ नंबर 74 और
77 का बीएलओ नियुक्त किया गया था। संबंधित बीएलओज को सुबह नौ से शाम 5 बजे
तक संबंधित बूथ पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ने के लिए
कागजात प्राप्त करने थे। लेकिन उन्होंने कागजात प्राप्त नहीं किए इसका
अर्थ है कि दोनों बीएलओज 17/5/2015 और 12/7/2015 को मतदान केंद्रों पर
हाजिर नही थे। निर्वाचन पंजीयन अधिकारी 23- असंध के कार्यालय के पत्र के
संदर्भ में बीएलओज द्वारा असंतोषजनक कार्य करने बारे चुनौती दी गई। लेकिन
बीएलओज ने कोई काम नही किया। राजेश जेबीटी व नरेश जेबीटी को कारण बताओ
नोटिस दिया गया था। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.