पानीपत : नई शिक्षा नीति पर पंचायत स्तर पर मंथन के लिए 23 अगस्त की तारीख घोषित हुई है। रविवार के दिन स्कूल मुखिया, शिक्षक, सरपंच, पंच, विद्यालय प्रबंधन समित सदस्य और गांव के शिक्षाविद एवं प्रबुद्ध लोग चर्चा कर सुझाव देंगे।
तारीख पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ शिक्षा विभाग के बीच तकरार शुरू हो गई है। इसी दिन अध्यापक संघ ने करनाल में आक्रोश रैली तय की है। संघ ने घोषणा की है कि 19 से 23 अगस्त तक प्रदेश में 2 लाख पंफ्लेट बांटकर मौजूदा शिक्षा नीति का विरोध किया जाएगा। साथ ही शिक्षा निदेशालय को भी तारीख में बदलाव को लेकर पत्र लिखा गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार 23 अगस्त को राज्य की 6076 पंचायत स्तर पर विद्यालयों में समस्त ग्राम सभाओं की मीटिंग होनी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा दी गईं 13 थीम पर चर्चा होगी। वहीं, अध्यापक संघ राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने कहा कि 23 को करनाल में होने वाली रैली को सरकार असफल करने के लिए सुझाव दिवस मनाकर दमनकारी राजनीति कर रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.