सोनीपत : शिक्षा विभाग ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों से मासिक टेस्ट के बारे में रिपोर्ट मांगी है। स्कूल प्राचार्यों को पत्र लिखकर पूछा गया कि कौन -कौन सी कक्षाओं में मासिक टेस्ट लिए गए हैं। वहीं इसकी जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट में डाली गई या नहीं।
शिक्षा निदेशालय की तरफ से सरकारी स्कूलों में मासिक टेस्ट को अनिवार्य करने के आदेश जारी किए गए थे, क्योंकि हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम निजी स्कूलों की तुलना में खराब रहता है। निदेशालय के अनुसार बोर्ड परीक्षा परिणा खराब रहने का सबसे बड़ा कारण शिक्षकों की लापरवाही है। शिक्षकों द्वारा बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जाता। इसलिए हर माह स्कूल में मासिक टेस्ट लिया जाए। वही शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश जारी किए गए थे कि स्कूलों के मासिक टेस्ट की रिपोर्ट हर माह निदेशालय की वेबसाइट पर जारी की जाए। जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा ने बताया कि सभी स्कूलों से मासिक टेस्ट के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए निदेशालय की तरफ से सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है। dj6:06pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.