चंडीगढ़ : प्रदेश में विज्ञान से संबंधित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कॉलेज स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपए ट्राफी और स्कूल स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 60 हजार रुपए तथा ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने यह जानकारी दी।
काॅलेजों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में द्वितीय और तृतीय स्तर पर आने वाले विजेताओं को क्रमश: 80 हजार और 60 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। जोनल स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्तर पर आने वाले विजेताओं को क्रमश: 40 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। स्कूल स्तर पर द्वितीय और तृतीय स्तर पर आने वाले विजेताओं को क्रमश: 50 हजार और 40 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिला। जोनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्तर पर आने वाले विजेताओं को क्रमश: 20 हजार, 15 हजार और 12 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। विज्ञान की ये प्रतियोगिताएं त्रि-स्तरीय होंगी। इनमें पहले अगस्त-सितंबर में जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। उक्त प्रतियोगिता में विजेता होने वाले विद्यार्थी जोनल स्तर पर और इसमें अव्वल स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। पिछले साल स्कूल स्तर की साइंस क्विज में 445 स्कूलों के 1,335 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज स्तर पर 92 कालेजों के 552 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.