.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 4 January 2016

स्कूलों में लगेंगे बॉक्स, विद्यार्थी डालेंगे सुझाव पर्ची

** शिक्षकों का मूल्यांकन : सरकारी स्कूलों में शिक्षा परिणाम के गिरते स्तर को सुधारने के लिए की गई पहल 
पानीपत : गवर्नमेंट स्कूलों में 83,428 शिक्षकों का मूल्यांकन अब 20,36,864 विद्यार्थी करेंगे। शिक्षकों के रिपोर्ट तैयार करने के लिए विद्यार्थियों से फीड बैक लिया जाएगा। 
शिक्षकों के पढ़ाने से लेकर उनके व्यवहार समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी विद्यार्थियों के कमेंट और सुझाव मांगे जाएंगे। अब तक अपने रिपोर्ट कार्ड शिक्षक खुद ही तैयार करते हैं। रिपोर्ट तैयार करने तक शिक्षक ने कितनी पढ़ाई कराई, कितनी बार टेस्ट लिए, पेपरों में कितने अंक आए, यह सब शिक्षक खुद ही अपने रिपोर्ट कार्ड में मेंशन करते हैं। इसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराया जाता है। जहां से रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाती है। 
बिना नाम की होगी पर्ची 
"स्कूलों में फीड बैक बॉक्स लगाए जाएंगे। विद्यार्थी अपने शिक्षकों से संबंधित कमेंट्स सुझाव इन बॉक्स में डालेंगे। विद्यार्थियों को अपना नाम लिखना जरूरी नहीं होगा। कमेंट्स के आधार पर शिक्षकों के रिपोर्ट कार्ड तैयार होंगे। शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।"-- जयभगवान खटक, जिला शिक्षा अधिकारी, पानीपत 
वर्षों से नियुक्त प्रिंसिपल शिक्षकों के होंगे तबादले 
सरकारी स्कूलों में लगातार कम हो रही विद्यार्थियों की संख्या, गिरते परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने कई आवश्यक सुधार किए हैं। विद्यार्थियों की राय लेकर तैयार किए गए शिक्षकों के मूल्यांकन कार्ड सुधार में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा सालों से नियुक्त प्रिंसिपल शिक्षकों के तबादले भी होंगे। विभाग के अनुसार 10 साल से ज्यादा किसी भी एक स्कूल में पढ़ा रहे हैं, उनके भी तबादले होंगे। इसके लिए ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करना शुरू का दी गई है। 
15 दिन में खुलेगा बॉक्स 
स्कूलों में लगाए गए फीड बैक बॉक्स 15 दिन में खुलेंगे। बॉक्स को स्कूल प्रिंसिपल, टीचरों, एसएमसी पैरेंट्स की निगरानी में खोला जाएगा। इसमें शिक्षकों के ऊपर कोई कार्यवाही बल्कि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के सुझाव पर शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा। इसके लिए ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे। बार-बार किसी शिक्षक पर एक ही तरह के कमेंट होंगे तो फिर संबंधित शिक्षकों पर कुछ कार्यवाही हो सकती है। 
राज्य में स्कूल-छात्रों की संख्या 
राज्य में सीनियर सेकेंडरी स्कूल 1812, हाई स्कूल 1393 मिडिल स्कूल 2401 हैं। प्राइमरी स्कूल 8950 है। मिडिल हैड 5548, लेक्चरर 33976, हेडमास्टर 1523, प्रिंसिपल 1755, जे बी टी 26011, हेड टीचर 3280, सीएंडवीं 14333, मास्टर्स 15372, मिडिल हेड 3804, लेक्चरर 18198, हेडमास्टर 1048, प्रिंसिपल 1382 हैं। विद्यार्थियों की संख्या 20,36, 864 हैं।                                                          db 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.