नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गत वर्ष पांच
नवंबर को आयोजित हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की ओएमआर शीट व उत्तर
कुंजी जारी कर दी है। इन्हें 12 से 18 दिसंबर तक सीबीएसई की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। 1अगर अभ्यर्थी उत्तर कुंजी
में दिए गए जवाबों व ओएमआर शीट में दिए जवाबों में भिन्नता पाते हैं तो वह
इस पर अपनी आपत्ति जता सकते हैं। इसके लिए 18 दिसंबर की मध्यरात्रि तक समय
निर्धारित किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को
ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रति प्रश्न एक हजार रुपये शुल्क लगेगा। अगर
अभ्यर्थियों की
आपत्ति वाजिब पाई जाती है तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उसमें सुधार
करने के साथ ही शुल्क भी वापस करेगा, लेकिन आपत्तियां गलत होने पर शुल्क
वापस नहीं होगा। अभ्यर्थियों को जवाबों को चुनौती देते वक्त अपने ही डेबिट
या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होगा, क्योंकि शुल्क वापसी की स्थिति में
भुगतान करने वाले क्रेडिट या डेबिट कार्ड वाले खाते में ही राशि भेजी
जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.