भिवानी : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के परीक्षार्थियों (महिला
व पुरुष) को आस-पास के चार जिलों में ही परीक्षा देनी होगी। वहीं दिव्यांग
परीक्षार्थी गृह जिले में ही परीक्षा देंगे। बोर्ड ने एक जिले को चार
सेक्टरों में बांटा है। इसी के हिसाब से उनके आस-पास के जिलों में परीक्षा
केंद्र बनाए हैं। बोर्ड अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों के आवंटन में बस
सुविधा को भी ध्यान में रखा है। 1एचटेट की तैयारियों को लेकर सोमवार को
बोर्ड मुख्यालय पर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की
गई। इस बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव धीरेन्द्र खड़गटा
ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि एचटेट में नकल रोकने के लिए पूरा
सहयोग करें। 1हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव धीरेन्द्र खड़गटा ने
कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए
परिवहन विभाग से भी संपर्क किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.