** 365 दिन में सिर्फ 235 दिन करना होगा काम, 130 अवकाश का मजा
चंडीगढ़ : सरकारी कर्मचारियों के लिए नया साल छुट्टियों के मामले में
खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है। वर्ष 2018 में कर्मचारियों के लिए 10 मौके
ऐसे आएंगे, जब उनको एक छुट्टी पर चार से पांच छुट्टियों का लुत्फ उठाने का
मौका होगा। नए वर्ष में कई पर्व शनिवार और रविवार से सटे होने के कारण
कर्मचारियों को बगैर कोई अवकाश लिए लंबी छुट्टियों का तोहफा मिलेगा।
1हरियाणा सरकार ने नए साल के लिए गजटेड (राजपत्रित) और रिस्ट्रेक्टेड
(प्रतिबंधित) छुट्टियों का एलान कर दिया है। साल के 365 दिन में सरकारी
कर्मचारी सिर्फ 235 दिन काम करेंगे। उन्हें बिना कोई अतिरिक्त छुट्टी लिए
130 अवकाश का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकेगा। जो त्योहार व अवसर सार्वजनिक
अवकाश की तिथियों में पड़े हैं, उन्हें सूची से निकाल दिया गया है। सरकारी
कैलेंडर के मुताबिक सात महीनों में कम से कम 10 मौके लंबी छुट्टियों के मिल
रहे हैं। सिर्फ फरवरी, मई, जुलाई और अगस्त और दिसंबर ऐसे पांच महीने हैं,
जिनमें लंबी छुट्टी सीधे नहीं मिल पा रहीं। अलबत्ता एक या दो दिन की छुट्टी
ले लें तो इन महीनो में भी लंबी छुट्टी का लुत्फ कर्मचारी ले
सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.