भिवानी : हरियाणा पात्रता परीक्षा निर्धारित तिथि 23 व 24 दिसंबर को ही
होगी। इस परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में दी गई चुनौती के चलते असमंजस की
स्थिति पैदा हो गई थी। लेकिन बोर्ड प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि
न्यायालय ने एचटेट निर्धारित तिथि पर ही करने के आदेश दे दिए हैं। हालांकि
इस मामले में अभी सुनवाई जारी रहेगी। सोमवार को कई उम्मीदवारों ने इस संबंध
में टेलीफोन कर जानने का प्रयास किया कि क्या हाईकोर्ट द्वारा जनवरी माह
में अगली तिथि दिए जाने के बाद एचटेट स्थगित किया जा रहा है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जंगबीर सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि एचटेट स्थगित करने का कोई
सवाल नहीं है। न्यायालय ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है, जिसके कि यह टेस्ट
स्थगित किया जाए।
पेपर की सुरक्षा प्राथमिकता :
पेपर की सुरक्षा को
सवरेत्तम प्राथमिकता दी जाए, ताकि 23 व 24 दिसंबर को होने वाली परीक्षा
की पावनता और विश्वसनीयता कायम रह सके।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.