चंडीगढ़ : कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लीक होने से विपक्ष के निशाने पर रही
सरकार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को फुल प्रूफ बनाने में कोई
कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपायुक्तों और पुलिस
अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा में कहीं कोई चूक नहीं होनी
चाहिए। एचटेट लेवल-3 की परीक्षा शनिवार को शाम तीन से साढ़े पांच और लेवल-2
की परीक्षा रविवार सुबह 10 से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी। इसी दिन
लेवल-1 परीक्षा शाम तीन से साढ़े पांच बजे तक होनी है। मंगलवार को वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के डीसी और एसपी से रू-ब-रू मुख्यमंत्री
ने कहा कि इस परीक्षा में 4 लाख 45 हजार 966 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। सभी
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएं ताकि
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित की जा सके। एचटेट को सक्षमता का
स्तर जांचने का माध्यम बताते हुए सीएम ने कहा परीक्षार्थियों से गुजारिश की
कि वे परीक्षा में किसी अनुचित साधन का प्रयोग न करें। इस दौरान शिक्षा
मंत्री राम बिलास शर्मा, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्य सचिव डीएस
ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.