** स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां कम करने पर डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन फैसला ले: हाईकोर्ट
** हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों के प्रबंधकों से कहा-शिक्षा निदेशक को दें ज्ञापन
** हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों के प्रबंधकों से कहा-शिक्षा निदेशक को दें ज्ञापन
चंडीगढ़ : छुट्टी के दौरान स्कूल खोलने पर कार्रवाई के आदेश के खिलाफ
प्राइवेट स्कूलों की याचिका का पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने निपटारा कर
दिया। पीठ ने याची से कहा कि वह शिक्षा विभाग के निदेशक को शुक्रवार शाम तक
ज्ञापन दें कि बच्चों का सिलेबस पूरा कराने के लिए दसवीं व पीठ ने निदेशक
को भी निर्देश दिया कि वह इस पर सोमवार तक आदेश पारित कर दें।
बता दें कि
प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक घोषित अवकाश के दौरान स्कूल खोलने
पर एफआइआर कराने के आदेश दिए हैं। 1याची का कहना है कि हरियाणा सरकार का
यह आदेश तर्कसंगत नहीं हैं। पिछले दिनों भी प्रदूषण के कारण एक सप्ताह के
करीब स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे। राम रहीम केस के दौरान भी स्कूल
बंद रहे और अब दो सप्ताह का अवकाश घोषित कर दिया। फिर पाठ्यक्रम कैसे पूरा
होगा। नियमों के अनुसार 220 दिन का शिक्षण कार्य दिवस होना जरूरी है। लेकिन
इन अवकाशों के कारण यह पूरा नहीं हो पा रहा है।
सीबीएसई की प्रायोगिक
परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होने वाली हैं, ऐसे में स्कूल बच्चों के भविष्य
को ध्यान में रख कर पढ़ाना चाहता हैं तो इसमें
गलत क्या है? 1याची ने कोर्ट से मांग की थी कि सरकार के इस आदेश पर रोक
लगा कर छात्रों के हित में आदेश पारित करें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.