भिवानी : अगले सत्र से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आठवीं कक्षा में भी
बोर्ड सिस्टम लागू करने जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा
सुधार को लेकर उठाए जा रहे कदमों में यह महत्वपूर्ण फैसला है। हालांकि
बोर्ड इसी सत्र से आठवीं कक्षा में बोर्ड सिस्टम लागू करने की तैयारी कर
रहा था। मगर आरटीई के नियम आड़े आने की वजह से यह संभव नहीं हो सका। बोर्ड
का मानना है कि अब इसे नए सत्र से ही लागू किया जा सकेगा।बता दें कि
शिक्षा अधिकार लागू होने के बाद से आठवीं कक्षा का बोर्ड हटा दिया गया था।
आठवीं कक्षा तक फेल करने की परिपाटी भी बंद कर दी गई थी। फेल की जगह
री-अपीयर शब्द के इस्तेमाल की परिपाटी को बढ़ावा दिया गया था। तत्कालीन
कांग्रेस सरकार का मानना था कि परीक्षा के तनाव की वजह से छात्र आत्महत्या
जैसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं। छात्रों को बस्तों के बोझ व तनाव से मुक्त
करने के उद्देश्य से शिक्षा अधिकार में यह व्यवस्था की गई थी कि आठवीं
कक्षा तक के छात्रों को फेल ही नहीं किया जाए। मगर इससे सुधार की बजाए
विपरीत परिणाम आने लगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.