सिरसा : टाऊन पार्क में शनिवार को राजकीय कंप्यूटर लैब एटेंडेंट एसोसिएशन
की बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में
करनाल में प्रस्तावित 17 दिसम्बर को होने वाले मुख्यमंत्री निवास का घेराव
की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। 1उन्होंने कहा कि प्रदेश के
कंप्यूटर लैब सहायक प्रोसेस के तहत 2011 में सीडीएसी की परीक्षा देकर मैरिट
के आधार पर प्रदेश के उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सेवा देने के
लिए नियुक्त किए गए। इसके बाद साढ़े 6 साल बीत जाने के बाद भी कंप्यूटर
लैब सहायकों के अच्छे दिन नहीं आए। बल्कि स्थिति और बदत्तर होती जा रही है।
शिक्षा विभाग कम्प्यूटर लैब सहायकों को 4 बार बाहर का रास्ता दिखा चुका
है, लेकिन प्रदेश के लैब सहायकों ने संघर्ष का रास्ता नहीं छोड़ा। कहा कि
एक बार फिर लैब सहायकों को बेरोजगार होने का डर सता रहा है। 31 दिसम्बर को
प्रदेश के 3000 कंप्यूटर लैब सहायकों का शिक्षा विभाग से अनुबंध खत्म हो
रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.