भिवानी : 23, 24 दिसम्बर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी एचटेट
के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हिदायत जारी की हैै। इसमें सबसे
अनिवार्य शर्त रंगीन एडमिट कार्ड की है। इसके बिना परीक्षार्थी को केन्द्र
में प्रवेश ही नहीं मिलेगा। बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि
अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। जिसके आधार पर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड
बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में कुल 4,45,966
परीक्षार्थी बैठेंगे। इनमें 3,12,406 महिला 1,33,560 पुरुष परीक्षार्थी
शामिल हैं। प्रदेशभर के 543 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षार्थी 2
घण्टे 10 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेें, क्योंकि उन्हें
मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। साथ ही आधार आधारित बॉयोमेट्रिक मशीन से
अंगूठे का निशान भी लिया जाना है। परीक्षा के दौरान माेबाइल या अन्य
इलेक्ट्राॅनिक गैजेट को प्रतिबंधित किया गया है। शुक्रवार को दिन में तीन
बजे घोषणा के बाद शाम छह बजे तक साइट नहीं चल रही थी। |
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.