हिसार : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की आंसर-की जारी नही होने से
अभ्यर्थी परेशान है। शिक्षा बोर्ड की मानें तो आंसर-की के लिए
परीक्षार्थियों को 10 जनवरी तक इंतजार करना होगा। बोर्ड का कहना है कि अभी
एक्सपर्ट से आंसर-की तैयार करवाई जा रही है। 1कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के
अभ्यर्थी मुकेश ने कहा कि दिसंबर 2017 में एचटेट पेपर बेहद जटिल बनाए गए।
सिलेबस बदला गया और विषय की तैयारी का पैमाना क्या हो, इसके बारे में कोई
जानकारी नहीं दी गई। 1अर्थशास्त्र स्ट्रीम की अभ्यर्थी पूनम ने कहा कि
शिक्षा बोर्ड की ओर से पिछली बार ओएमआर सीट की कार्बन कॉपी दिए जाने की बात
कही गई थी जो कि नहीं दी गई। 1सामाजिक विज्ञान अभ्यर्थी स्नेहलता ने कहा
शिक्षा बोर्ड ने पैटर्न बदले जाने के बाद भी महज डेढ़ महीना ही तैयारी के
लिए दिया, और अब खुद आंसर-की जारी नहीं कर रहा, ये गलत है।
"एक्सपर्ट की
देखरेख में काम हो रहा है। 10 जनवरी तक जारी करने की उम्मीद है।
परीक्षार्थी ओएमआर शीट की कॉर्बन कॉपी 100 रुपये फीस देकर ले सकेंगे।
आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन लगाने का मौका दिया
जाएगा।"-- डॉ जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.