चंडीगढ़ : हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने आज देर सायं गुवाहाटी में केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत ‘नो डिटेंशन’ (कोई फेल नहीं) पॉलिसी की समीक्षा की गई। बैठक में कई राज्यों के शिक्षा मंत्रियों ने हिस्सा लिया तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में अधिकांश राज्यों ने ‘नो डिटेंशन’ में संशोधन को लेकर अपने विचार रखे। बैठक में बताया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बाद ‘नो डिटेंशन’ पॉलिसी के लागू होने से कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चों को फेल नहीं किया जा रहा है तथा उनकी योग्यता का आकलन सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली के आधार पर किया जाता है। कई राज्यों में ‘नो डिटेंशन’ पॉलिसी को लेकर अभिभावकों में रोष है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उप-समिति के अन्य सदस्यों के साथ कल गुवाहाटी में स्थानीय स्कूलों का दौरा करेंगी तथा सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली को लेकर बच्चों, अध्यापकों तथा अभिभावकों के विचार जानेंगी। बैठक में असम के शिक्षा मंत्री डॉ. हेमंत बिसवा शर्मा, बिहार के शिक्षा मंत्री पीके साही, हरियाणा शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन सहित कई वरिष्ठï अधिकारियों ने हिस्सा लिया। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.