हिसार : मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडी पावर देने के आदेश और उनके कार्यक्षेत्र, दायित्व व शक्तियों को परिभाषित करता पत्र एक साथ जारी किए जाएंगे। यह जानकारी मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक डी सुरेश ने हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल को दी, जो बुधवार को उनसे मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडी पावर देने के विभागीय आदेश जारी कर दिए गए थे, लेकिन बाद विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन व निदेशक डी सुरेश ने फैसला किया कि डीडी पावर के आदेश के साथ मुख्याध्यापकों के कार्यक्षेत्र, दायित्व व शक्तियों भी तय कर दी जाएं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.