फतेहाबाद : शिक्षा विभाग ने मौजूदा सत्र से अपग्रेड स्कूल के अध्यापकों को वेतन देने की सुध ली है। विभाग ने अपग्रेड स्कूलों के अध्यापकों को अब उधार के पैसों से वेतन दिया जाएगा। इन स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को अभी तक एसएनई नहीं मिली हैं। जिसके कारण अध्यापकों को अप्रैल माह से वेतन नहीं मिला हैं। जिसके चलते विभाग अब उक्त अध्यापकों का अप्रैल माह से लेकर अब तक का वेतन अन्य स्कूलों में रिक्त प्राध्यापक के पद से निकलवा कर देगा।
इन स्कूलों से निकलेगा वेतन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां में कार्यरत हिंदी की प्राध्यापिका संतोष रानी का वेतन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हंसगा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिजरावां खुर्द में कार्यरत गणित प्राध्यापिका सुमन का वेतन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्ताखेड़ा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमानी में कार्यरत अंग्रेजी के प्राध्यापक सुरेश कुमार का वेतन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदड़कलां से निकाला जाएगा।
जिले में ये हैं अपग्रेड स्कूल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां, रावमा विद्यालय हिजरावां खुर्द, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमाना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लधूवास।
अन्य स्कूलों से दिया जाएगा वेतन: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि मौजूदा सत्र से अपग्रेड हुए स्कूलों की एसएनई की समस्या को देखते हुए उक्त अध्यापकों का वेतन अन्य स्कूलों से निकाल कर दिया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.