रोहतक : प्रदेश में पीटीआई भर्ती फर्जीवाड़ा, शिक्षक भर्ती में धांधली और भ्रष्टाचार के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठन 29 अक्टूबर से आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसमें धरने प्रदर्शन के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। यहां जसबीर कालोनी के कार्यालय में भारत की नौजवान सभा के अध्यक्ष संदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वर्तमान सरकार हरियाणा लोक सेवा आयोग, शिक्षक भर्ती बोर्ड व पुलिस भर्ती बोर्ड में मनमाने ढंग से अध्यक्ष व सदस्यों को नियुक्त कर चहेतों को लाभ पहुंचा रही है।
ऐसे में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और भारत की जनवादी नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर एसएफआई के रा'य सचिव मनोज, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सहसचिव सविता, अंजू, सोनू और सुमित मौजूद रहे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.