कुरुक्षेत्र : परीक्षा में खामियों को लेकर बहुचर्चित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक बार फिर से विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ किया है। इस बार बोर्ड ने पेपर में प्रश्नों के प्रारूप को ही बदल दिया है। पेपर के ब्ल्यू प्रिंट से हटकर कई प्रश्नों के पैटर्न को ही बदल डाला।
जो प्रश्न ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (जिसमें उत्तर के कई विकल्प दिए जाते हैं) ढंग से दिए जाने थे, उन्हें सब्जेक्टिव (स्वयं उत्तर बनाकर लिखने) ढंग से दिया गया। प्रदेश भर में 15 अक्टूबर को हुई अंग्रेजी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में प्रश्न संख्या एक और पांच में इस तरह की गड़बड़ी पाई गई। जोकि पांच और सात नंबर के हैं। ब्ल्यू प्रिंट के अनुसार तैयार होकर परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों को सब्जेक्टिव प्रश्नों के पेपर थमा दिए। पेपर देख छात्रों के होश उड़ गए।
उन्होंने इसका विरोध भी जताया, लेकिन निर्धारित समय सीमा को देखते हुए छात्रों ने परीक्षा देना बेहतर समझा। बोर्ड द्वारा न तो इस तरह से पेपर आने की कोई सूचना दी और ना ही कोई नया ब्ल्यू प्रिंट जारी किया। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य का कहना है कि वे इस मामले की जांच करेंगी। यही मामला उनके संज्ञान में नहीं अब आया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.