** हरियाणा मास्टर वर्ग एसो. का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिला था मौलिक शिक्षा निदेशक से
सोनीपत : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को मौलिक शिक्षा निदेशक डी. सुरेश ने मिडल स्कूलों के मुख्याध्यापकों को डीडी पावर देने और मुख्य अध्यापकों के कार्य क्षेत्र, दायित्वों व शक्तियों को परिभाषित करने वाले विभागीय आदेश पत्र एक साथ जारी करने का आश्वासन दिया है।
एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल 21 अक्टूबर को प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक के नेतृत्व में मौलिक शिक्षा निदेशक से मिला था। एसोसिएशन के जिला प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि बातचीत के दौरान निदेशक ने कहा कि मुख्य अध्यापकों को डीडी पावर देने के बारे में उनके व विभाग की प्रधान महासचिव सुरीना राजन के विचार-विमर्श के बाद तय हुआ कि डीडी पावर के आदेश के साथ ही कार्यक्षेत्र, दायित्व और शक्तियां भी तय की जाएं। निदेशक ने एसोसिएशन के उस सुझाव को भी मान लिया, जिसमें मिडल स्कूल के मुख्य अध्यापकों की एसीआर के लिए प्रथम रिपोर्टिंग अधिकारी खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को बनाए जाने की मांग की गई थी।
निदेशक ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर उपरोक्त आदेश जारी कर दिए जाएंगे। राजेंद्र सिंह ने बताया कि एसोसिएशन का 7वां द्विवार्षिक अधिवेशन 27 अक्टूबर को गोहाना के सेक्टर-7 स्थित सामुदायिक केंद्र में प्रस्तावित है। अधिवेशन में प्रदेशभर के अध्यापक हिस्सा लेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.