कुरुक्षेत्र. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में 21अक्टूबर को हुई एमफिल की प्रवेश परीक्षा सवालों में घिर गई है। विभाग के शिक्षकों पर अपने चहेतों के अंक बढ़वाने के आरोप लगे हैं।
इतना ही नहीं जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है, उनके टॉप आने का खुलासा कुछ विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा होने के तुरंत बाद कर दिया था। वहीं, परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया गया। जिन विद्यार्थियों का खुलासा किया गया था, उन्हीं के टॉप आने से मामला गंभीर हो गया है। जिसके चलते केयू वीसी डॉ. डीडीएस संधू ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
इन आरोपों ने पूरी यूनिवर्सिटी में हड़कंप मचा दिया है। वहीं सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या इस तरह भी नंबर बढ़वाए जाते हैं। ये सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब सभी चाहते हैं।
अंकों पर उठे सवाल :
जिन छह विद्यार्थियों पर आरोप लगाए गए हैं। उन विद्यार्थियों के अंक 92.90.90.90, 80 और78 हैं। विद्यार्थियों ने सवाल उठाया कि 100 अंकों में से इतने ज्यादा अंक आना से साफ है कि गोलमाल हुआ है। जांच के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।
सच पता लगाएंगे : वीसी
इस मामले पर केयू वीसी डॉ. डीडीएस संधू ने कहा कि उनके पास विद्यार्थियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच जल्द से जल्द करके पूरी सच्चाई का पता लगाया जाएगा। ताकि किसी भी छात्र के साथ अन्याय ना हो। डॉ. संधू ने कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है। मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और असली आरोपी सामने लाए जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.