सीवन : अतिथि अध्यापकों की एक जिलास्तरीय बैठक कैथल के जवाहर पार्क में रविवार को आयोजित की जा रही है। इस बैठक में 9 नवंबर की रोहतक में होने वाली आक्रोश रैली के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। ब्लॉक सीवन प्रधान गुलशन चुघ ने बताया कि पिछले लंबे समय से नियमित किए जाने की मांग को लेकर हर जिले के अतिथि अध्यापक रोहतक में शांति प्रिय ढंग से अनशन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार व प्रशासन की ओर से न तो कोई नेता न कोई अधिकारी ही उनकी बात सुनने मौके पर ही पहुंचा है और अतिथि अध्यापकों की कोई बात सुनी जा रही है। अभी भी सरकार की आंखें नहीं खुली हैं और अभी तक उनकी मांगों के बारे में सरकार ने कोई विचार नहीं किया है। चुघ ने कहा कि अब अतिथि अध्यापक 9 नवंबर को रोहतक में आक्रोश रैली निकाल रहे हैं जिसमें प्रदेश भर के अतिथि अध्यापक शामिल होंगे और रोजगार को नियमित करने की मांग करेंगे। रोहतक में चल रहे धरने में रोजाना किसी ना किसी जिला के अतिथि अध्यापक पहुंचते हैं और अपनी ड्युटी निभाते हैं। गुलशन चुघ ने बताया कि पिछले आठ साल से अतिथि अध्यापक लगन व मेहनत से कम वेतन पर इस आस से कार्य कर रहे है कि कभी तो वह नियमित होंगे। इस अवसर पर उनके साथ रमेश सरदाना, यशपाल शर्मा आदि थे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.