भिवानी : स्कूल कैडर के प्राचार्यों को उत्तरी भारत के अन्य राज्यों के समान वेतनमान देने और उन्हें प्रथम श्रेणी का दर्जा देने की मांग को लेकर हरियाणा स्कूल एजुकेशन आफिसर एसोसिएशन ने बुधवार को सीएम के नाम जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी को ज्ञापन दिया।
इस पर किरण ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में सीएम से बातचीत करेंगी। इस बारे में एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन दलाल ने बताया कि उत्तरी भारत के अन्य राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश व पंजाब के प्राचार्यों को प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया गया है, जबकि हरियाणा में द्वितीय श्रेणी का दर्जा मिला हुआ है। इससे पूरे हरियाणा के प्राचार्यों में रोष है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को भी अन्य राज्यों के प्राचार्यों से कम ग्रेड पे दिया जा रहा है। इस संबंध में एसोसिएशन ने डीसी को पहले ज्ञापन दिया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ. साधुराम, नरेंद्र परमार, डॉ. अनिल गौड़, आनंद कुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह, राजसिंह, ईश्वर सिंह, सत्यवान, विनोद कुमार लांबा, अशोक कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, रमेश, राजकरण आदि थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.