अम्बाला सिटी : फंड दुरुपयोग के मामले में ज्वाइंट डॉयरेक्टर डीआर वत्स ने जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के बयान दर्ज किए। ज्वाइंट डॉयरेक्टर दोपहर करीब 2 बजे सेक्टर-10 स्थित बीईईओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिले के सभी 6 ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को बुलाया हुआ था।
अधिकारी ने सभी बीईओ को लिखित में बयान देने के निर्देश दिए। सभी बीईओ ने बयान लिखकर अधिकारी को दिए। ज्वाइंट डायरेक्टर बयानों के आधार पर मामले की आला अधिकारियों को देंगे। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई करने की बात की जा रही है।
गौरतलब है कि विभाग की ओर से स्कूलों में जरूरत के कुछ सामानों की खरीदारी करने के लिए ग्रांट भेजी गई थी। विभाग ने निर्देश दिए थे कि स्कूलों को जरूरत के अनुसार पैसे दिए जाएं, ताकि वे सामान खरीद सकें। तत्कालीन डीईओ ने सामान स्वयं खरीदकर स्कूलों में भेजा गया था। बीईओ ने इसका विरोध प्रकट किया था, और डीईओ की खरीदारी पर सवाल उठाते हुए फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। विभाग आरोपों की जांच कर रहा है। इसी के चलते सभी बीईओ के बयान दर्ज करवाए गए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.