झज्जर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी परीक्षाओं के लिए तो नए तरीके अपना रहा है, लेकिन इन परीक्षाओं के लिए केंद्र अधीक्षकों, सहायक अधीक्षकों के लिए बनाए गए नियमों में कोई फेरबदल नहीं कर रहा है। परीक्षा केंद्र अधीक्षक आज इस महंगाई के जमाने में लेखन सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए बाक्स व ताला तक किराए पर नहीं ले सकते। उनको ताला खरीदने के लिए भी साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि वे चार रुपये से अधिक कीमत का ताला नहीं खरीद सकते हैं। वह भी परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस जमा करवाने के आदेश दिए गए हैं, क्योंकि वह बोर्ड की सम्पत्ति है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को भेजी गई निर्देशिका के पेज नंबर 24 पर पहरा नंबर 42 के भाग ख में साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र पर जहां लेखन सामग्री का बाक्स नहीं है, केंद्र अधीक्षक सचिव की स्वीकृति से खरीद सकता है। इसका मूल्य चार रुपये से अधिक न हो। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि यह ताला और इसकी चाबियां अधीक्षक संचालन को भेजे जाने वाले पैकेट में लौटा दी जाएं। बोर्ड की तरफ से जारी किए गए निर्देशों को देखा जाए तो आज के महंगाई के जमाने में दुकान पर छोटा सा ताला खरीदने चले जाओ तो वह भी 15 से 20 रुपये तक का ताला मिलता है और यहां तो बोर्ड की परीक्षा के रिकॉर्ड की सुरक्षा की बात हो रही है। शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि स्कूलों में बाक्स की बजाए अलमारी में ही रिकॉर्ड को रख दिया जाता है। परीक्षा के दौरान जहां पर अलमारी की सुविधा नहीं है, वहीं पर बाक्स की आवश्यकता पड़ी है। अलमारी में रिकॉर्ड रख कर उसकी चाबी ले लेते हैं, जिससे काम चल जाता है। बोर्ड के नियमानुसार तो चार रुपये में ताला तो दूर चाबी भी नहीं आती। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.