** प्रश्न पत्र हल कराने के बदले रुपए ऐंठने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
सोनीपत : एसएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल कराने के बदले रुपए ऐंठने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एसआईटी प्रथम ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह मोबाइल से प्रश्न पत्र हल कराने की जिम्मेदारी लेता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन व कुछ कागजात बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी अमित निवासी पीपली थाना खरखौदा, राजेश व अजीत निवासी बजाना कलां सोनीपत के रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान उनके सहयोगियों और अब तक कितने उम्मीदवारों के प्रश्न पत्र हल कराने संबंधी जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस तरह के गिरोह की सूचना मिलने के बाद एसआईटी प्रथम प्रभारी राजीव कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम रविवार रात को बजाना कलां-कासंडी रोड पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि आरोपी स्कॉर्पियों गाड़ी में घूम रहे है। सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गाड़ी सहित बजाना कलां गांव के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल व कुछ कागजात बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना गन्नौर में मामला दर्ज कर लिया है।
मोबाइल में मिली 'की'
सूत्रों के मुताबिक गिरोह के सदस्य एक प्रश्न पत्र हल कराने के बदले 70 से सवा लाख रुपए तक की मांग करते थे। जैसा उम्मीदवार मिल जाता, उससे वैसा ही सौदा तय कर लिया जाता था। गिरोह के सदस्य केवल एसएससी तक ही सीमित नहीं है। रेलवे, दिल्ली पुलिस और अन्य विभागों की नौकरियों की लिखित परीक्षा पास कराने की बात उम्मीदवार से करते थे।
70 हजार से 1.25 लाख रुपए तक वसूलते हैं
आरोपियों के पास से बरामद किए गए मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें कुछ प्रश्नों के जवाबों की 'की' मिली है। मोबाइल में कुछ रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। इसके लिए एक्सपर्ट की सहायता ली जाएगी। जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि प्रश्न पत्र की 'की' उनके पास कहां से आई। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.