रोहतक : केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में आवेदन करने के लिए अब सिर्फ 3 दिन बाकी हैं। इसके बाद, बोर्ड की ओर से आगामी 7 से 15 नवंबर तक आवेदन प्रपत्रों की जांच का कार्य शुरू हो जाएगा। विदित है कि आगामी वर्ष 2014 में 16 फरवरी को देशभर के 115 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी।
सीबीएसई की जिला समन्वयक एवं सहोदया की अध्यक्ष सुनीता जुनेजा ने बताया कि आवेदकों को आगामी 31 अक्टूबर तक फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन करने हैं। यह परीक्षा कक्षा पहली से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए हर साल ली जाती है। अगर आवेदन की पुष्टि करने में कोई समस्या आती है, तो आवेदक 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक पुष्टि करा सकते हैं। सीबीएसई ने सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के पंजीकरण के लिए 100 रुपए फीस और बढ़ा दी गई है, जबकि एससी व एसटी के लिए फीस यथावत ही रहेगी। इसके तहत अब आवेदक को प्रथम या द्वितीय परीक्षा के लिए 600 रुपए देने होंगे। वहीं, दोनों परीक्षा में आवेदन करने के लिए 900 रुपए देने पड़ेंगे। इससे पहले, बोर्ड ने यह फीस 500 और 800 रुपए रखी थी। जहां द्वितीय परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक होगी, वहीं प्रथम परीक्षा दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.