सिरसा : टाउन पार्क में बुधवार को अतिथि अध्यापकों की जिला स्तरीय मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता जयभगवान जांगू ने की। मीटिंग को संबोधित करते हुए जांगू ने कहा कि 9 नवंबर को रोहतक में आक्रोश रैली है। जिसमें हरियाणा के सभी 15 हजार अतिथि अध्यापक भाग लेंगे। हरियाणा के अतिथि अध्यापक 11 अगस्त से रोहतक में पड़ाव डाले हुए है और यह पड़ाव तब तक जारी रहेगा जब तक सभी अतिथि अध्यापक नियमित नहीं किए जाते। जयभगवान ने कहा कि 9 नवंबर की रैली में ज्ञापन सिर्फ दीपेंद्र हुडा या आशा हुड्डा को दिया जाएगा। इसलिए विशेष तौर पर महिला अतिथि अध्यापकों को इस रैली में पहुंचने की अपील की गई। जिला उप प्रधान अजमेर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जिद पर अड़े हुए है। लेकिन अतिथि अध्यापक किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। इस मौके पर चौपटा खंड के प्रधान विनोद कासनिया मीटिंग को जिला महिला प्रधान सीमा गोदारा, जिला महासचिव यशपाल बैनीवाल, डबवाली खंड प्रधान विशाल बिश्नोई, ओढ़ा खंड प्रधान हरेंद्र शर्मा, विनोद कुमार, राजपाल ने भी संबोधित किया और अतिथि अध्यापकों से रैली में पहुंचने का अनुरोध किया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.