कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा ने मई-2013 में हुई परीक्षाओं में अनोखा कारनामा किया। परीक्षा शाखा ने एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में दो विद्यार्थियों को एक ही रोल नंबर जारी कर दिया। इस बात का खुलासा परीक्षा परिणाम आने के बाद हुआ। परीक्षा परिणाम में जिन दो विद्यार्थियों को रोल नंबर जारी किया हुआ है, उनमें से एक का नाम तो रोल नंबर के आगे लिखा हुआ है जबकि दूसरे विद्यार्थी का नाम कहीं नहीं है। ऐसे में रिजल्ट देखकर छात्र के पांव तले से जमीन निकल गई।
छात्र ने सवाल उठाया कि उसने जिस रोल नंबर के तहत परीक्षा दी थी, उसकी उत्तरपुस्तिका कहां गई? वहीं सवाल यह भी उठता है कि परीक्षा शाखा के कर्मचारी रोल नंबर जैसे महत्वपूर्ण काम में भी कितनी लापरवाही बरतते हैं।
गलती के चलते परिणाम लटका:
एमए अंग्रेजी के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थी शिवकेश ने बताया कि परीक्षा शाखा की एक रोल नंबर दो विद्यार्थियों को जारी करने की गलती का खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है। परिणाम तो घोषित हो चुका है लेकिन उसका परिणाम नहीं आया है। शिवकेश ने बताया कि उसे परीक्षा शाखा की ओर से मई 2013 में हुई परीक्षा के लिए 1322569 रोल नंबर जारी किया गया था। इसी रोल नंबर को लिखकर उसने अपनी परीक्षा भी दी थी। केयू परीक्षा शाखा ने अब परिणाम घोषित किया है।
उसमें उसके रोल नंबर के सामने किसी छात्रा का नाम और अंक लिखे हुए हैं। छात्र ने कहा कि जब यह रोल नंबर उसका था तो किसी दूसरे विद्यार्थी को कैसे अलॉट कर दिया गया। एक ही रोल नंबर पर दो विद्यार्थियों के परीक्षा देने की गलती बहुत बड़ी है।
शाखा में दी लिखित शिकायत
छात्र शिवकेश ने बताया कि उसने केयू परीक्षा शाखा में इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दे दी है। जिसमें उसने यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए रोल नंबर की कॉपी और परीक्षा परिणाम की कॉपी भी लगाई है। गौरतलब है कि केयू परीक्षा शाखा इससे पहले भी परीक्षा होने के बाद रोल नंबर जारी करने जैसे मामलों के लिए चर्चित रह चुकी है। शिवकेश ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उसकी समस्या को दूर नहीं किया गया तो उसे केयू वीसी कार्यालय के सामने धरने पर बैठना पड़ेगा।
समस्या हल करे प्रशासन
छात्र संगठन जेएसओ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप कलतगडिय़ा ने कहा कि परीक्षा शाखा के कर्मचारियों की गलती का खामियाजा विद्यार्थी भुगते, यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि परीक्षा शाखा को तुरंत भूल का सुधार करते हुए विद्यार्थी का परिणाम घोषित होना चाहिए।
समस्या करेंगे हल
केयू परीक्षा शाखा के मुख्य परीक्षा संयोजक यशपाल गोस्वामी ने कहा कि लिखित शिकायत उनके पास अभी नहीं आई है। वे संबंधित ब्रांच के कर्मचारियों से मामले का पूरा संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे। गोस्वामी ने कहा कि केयू परीक्षा शाखा का प्रयास है कि विद्यार्थियों को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द विद्यार्थी का परिणाम घोषित किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.