गुडग़ांव : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर मंडल स्तरीय रैली निकाली। प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय तक पहुंचे। संघ सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान की अध्यक्षता में डीसी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के गुडग़ांव, रेवाड़ी, पलवल, मेवात और फरीदाबाद से संघ के सदस्य गुडग़ांव जिले के बस स्टैंड के पास गौशाला मैदान पर जमा हुए। रैली सिविल अस्पताल, गुरुद्वारा रोड से सोहना रोड होते हुए डीसी ऑफिस पर जाकर खत्म हुई। संघ सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम डीसी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान ने बताया कि विभाग प्राथमिक शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। 2000 में लगे करीब 3206 शिक्षकों की पदोन्नति, एसीएफ और लोन बंद कर दिए गए हैं, जो शिक्षकों के साथ अन्याय है। जब तक शिक्षकों को न्याय नहीं मिलता, हमारा संघर्ष चलता रहेगा। जिला प्रधान तरुण सुहाग ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में 10 विभिन्न श्रेणियों के लिए मांगी गई अंतरजिला स्थानांतरण के आवेदन को एक साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक सूची जारी नहीं की गई है। सरकार और शिक्षा विभाग से बार-बार आश्वासन मिल रहा है। इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष अशोक यादव, महासचिव अशोक कुमार, जिला संरक्षक दुष्यंत, जगदीश, विनोद चौहना, राजेश कुमार, ब्रह्मदेव, सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
ये हैं मांगें:
प्रदेश में करीब चार हजार प्राथमिक शिक्षक दूसरे जिलों में काम कर रहे हैं। उनको वहां रहने व खाने पीने में परेशानी हो रही है। शिक्षकों को सामान्य अंतरजिला स्थानांतरण नीति बनाकर उनके गृह जिला भेजा जाए। 2000 में लगे प्राथमिक शिक्षकों को सभी विभागीय लाभ अविलंब दिए जाएं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.