फतेहाबाद : सीबीएसई द्वारा आयोजित किए जाने वाले सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि सीटेट की परीक्षा के लिए इस बार आवेदन करते समय आधार नंबर देना होगा। सीटेट के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया में आधार नंबर का ऑप्शन दिया है। ज्ञात रहे 16 फरवरी 2014 को परीक्षा देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के लिए देशभर में 115 केंद्र स्थापित किए हैं। सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के लिए 11 अक्टूबर से ऑन लाइन आवेदन शुरु किए जा चुके हैं। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। सीटेट की परीक्षा 16 फरवरी 2014 को आयोजित की जाएगी। फीस कन्फर्मेशन के बाद आवेदन कर्ता अपनी एप्लीकेशन स्टेटस को 18 दिसबंर तक चेक कर सकते है। इसके बाद आवेदन में रह गई गलतियों को 20 दिसबंर से 3 जनवरी 2014 तक ऑन लाइन ही सुधारा जा सकता है। प्रक्रिया के तहत 9 जनवरी 2014 को आवेदक अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। सीटेट के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए पेपर वन की फीस पांच सौ रुपये, व दोनों पेपर के लिए आठ सौ रुपये होगी। जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए पेपर वन की ढाई सौ रुपये व दोनों पेपर के लिए चार सौ रुपये फीस देनी होगी।
ये रहेंगे परीक्षा केंद्र
प्रदेश में सीटेट परीक्षा के लिए नौ केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें अंबाला, फरीदाबाद, गुडग़ांव, हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक व सिरसा केंद्रों पर सीटेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। वैसे देशभर में सीटेट के लिए 115 केंद्र स्थापित किए गए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.