.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 19 October 2013

मांगों को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा हसला


रेवाड़ी : हसला का राज्य कार्यकारिणी अपनी मांगों को लेकर उच्च न्यायालय का सहारा लेगा। जिन प्रवक्ताओं का प्रथम व द्वितीय एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है वे अपना नाम और वरिष्ठता क्रमांक हसला के इमेल में डाल दें ताकि उनके केस राज्य कार्यकारिणी को भेज सकें। 
हसला राज्य उपप्रधान अभय सिंह ने बताया कि इसके साथ वे सभी प्रवक्ता जो कंफर्म हो गए हैं और हाई स्कूल मुख्य अध्यापक बनना चाहते हैं वे अपना सीनियर नंबर, नियुक्ति तिथि, बायोडाटा आदि हसला रेवाड़ी एट जीमेल डॉट कॉम में मेल कर देंगे तो तुरंत राज्य पदाधिकारियों तक भेजा जा सकेगा। 
उन्होंने जिन प्रवक्ताओं का मेडिकल रिम्बर्समेंट बिल पंचकूला में बकाया है उसका भी विवरण मेल में डालने का आह्वान किया ताकि जल्द भुगतान कराने में मदद मिल सके। 
तुरंत भेजें लंबित मामले 
हसला प्रधान हरीश कुमार ने बताया कि हाल ही में सुरेश कुमार कुंड, रामस्वरूप, बलवंत खोरी, सुरेश धारुहेड़ा, राज सिंह बालधनकलां, हुक्म सिंह कंवाली, गंगादेवी संगवाड़ी, रविबाला डहीना आदि के एसीपी केस हसला की ओर से पास कराए जा चुके हैं। 
इसी प्रकार बाकी केसों का भी निपटारा न्यायिक प्रक्रिया से कराए जाने हैं। इसलिए जिन प्रवक्ताओं के केस अभी लंबित हैं वे तुरंत मेल कर अवगत कराए ताकि यथा शीघ्र न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जा सके।      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.