नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2014 शैक्षणिक सत्र में दाखिला शुरू हो रहा है। विवि के तमाम शिक्षण केंद्रों में 16 अक्तूबर से आवेदन पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे। इग्नू प्रबंधन के अनुसार लगभग 300 से ज्यादा पीजी और यूजी व डिप्लोमा प्रोग्राम में 16 अक्तूबर से शुरू होने वाली दाखिला प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी। इस सत्र से कुछ नए प्रोग्रामों में दाखिलों का भी मौका मिलेगा। जिसमें फार्मास्यूटिकल सेल्स मैनेजमेंट, प्री-प्राइमरी एजुकेशन, रूरल डेवलेपमेंट, स्कूल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट, ट्रायवल ट्रांसलेशन, इंफोरमेशन सिक्योरिटी, हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट के अलावा, इंफोरमेशन सिक्योरिटी और पीजी सर्टिफिकेट इन एक्सटेंशन एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज मुख्य हैं। छात्र ज्यादा जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर भी लॉग इन कर सकते हैं। छात्रों को रिजनल सेंटर में आवेदन पत्र 150 रुपये और डाक से इग्नू मुख्यालय से मंगवाने पर दो सौ रुपये डिमांड ड्राफ्ट भी देना होगा। इसके अलावा छात्र ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.