सोनीपत : दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकि विश्वविद्यालय, मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदनकर्ताओं को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा का केंद्र मुरथल विश्वविद्यालय होगा। परीक्षा 19 व 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। पांच विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 1035 आवेदन आए हैं।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आरके अरोड़ा ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा 19 अक्टूबर को न्यू टीचिंग ब्लॉक (मोक्षागुंडम विश्वेश्वर्या ब्लॉक) परीक्षा केंद्र नंबर एक में सुबह 10:30 से 12 बजे तक होगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भी न्यू टीचिंग ब्लॉक में दोपहर बाद 2 बजे से 3:30 बजे तक परीक्षा होगी। फिजीक्स व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पदों के लिए परीक्षा 20 अक्टूबर को न्यू टीचिंग ब्लॉक में सुबह 10:30 से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि कैमिस्ट्री व मैथेमैटिक्स के पदों के लिए रविवार को ही दोपहर बाद 2 से 3:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.