कुरुक्षेत्र : हरियाणा के हाई तथा सीनियर सेकेंण्डरी स्कूलों में बनी कंप्यूटर प्रयोगशालाओं में कार्यरत लगभग 2600 लैब सहायक तथा उनके परिजन भूखे मरने के कारगार पर हैं। इन लैब सहायकों को कथित तौर पर पिछले 18 महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने के बाद भी सरकार तथा एजेंसी के आश्वासनों के भरोसे ये लैब सहायक स्कूलों में जा रहे हैं। पूरी तरह से काम कर रहे हैं और स्कूलों के हैड मास्टर तथा प्रिंसीपल और अन्य आने वाले अधिकारी भी उनसे लैब की पूरी रिपोर्ट भी ले रहे हैं लेकिन इनके वेतन के नाम पर इनको कथित ठेंगा दिखा दिया जाता है। शिक्षा विभाग के अधिकारी यह कहकर अपना मुंह मोड़ लेते हैं कि इन सहायकों का उनसे कोई लेना-देना नहीं है और ये तो एजेंसी के कर्मचारी हैं, लेकिन जब ये लैब सहायक एजेंसी से वेतन देने की बात करते हैं तो एजेंसी वाले उन्हें यह कहकर टाल देते हैं कि अभी सरकार ने उनके पैसे नहीं दिए हैं। वेतन न मिलने के रोषस्वरूप ये लैब सहायक अपनी मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विधायकों, सांसदों तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों और एजेंसी के अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं लेकिन उन्हें 18 मास बीतने पर भी वेतन नहीं मिला है। एक लैब सहायक ने बताया कि एजेंसी के अधिकारी तो अब उन्हें ये कहने लग गए हैं कि जब सरकार उन्हें पैसे देगी तब ही वे उनको पैसे देंगे। दूसरी ओर पता चला है कि स्कूलों की प्रयोगशालाओं में सम्बन्धित कम्पनी द्वारा घटिया किस्म का सामान देने और अधिकतर प्रयोगशालाएं बंद पड़ी रहने के कारण सरकार ने कम्पनी पर पैनल्टी लगा दी है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.