** एससीईआरटी की ओर से राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए मिल रहे आवेदन पत्र
अम्बाला सिटी : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) गुडग़ांव की ओर से राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति तथा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2013 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए परिषद ने शहर के आर्य समाज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में आवेदन पत्र देने का सेंटर बनाया गया है। छात्र इन सेंटरों से फॉर्म लेकर व इसे भरकर यह परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। मेरिट पर आने वाले छात्र छात्रवृति के हकदार होंगे। यह योजना पिछले लगभग 6 वर्षों से चल रही है। सरकार का उद्देश्य गरीब योग्य बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाना है।
यह योजना राष्ट्रीय स्तर की योजना है और इसका आयोजन एससीईआरटी की ओर से पूरे देश में किया जाता है। परिषद प्रत्येक राज्य में इसका आयोजन कर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाकर आगे बढ़ाने का काम करता है। राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति के लिए केवल सरकारी स्कूलों व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
इन स्कूलों में आठवीं कक्षा या इन्हीं स्कूलों से सातवीं पास छात्र जिन्होंने 55 प्रतिशत नम्बरो के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हो, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों के अभिभावकों की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है, चाहे वह सरकारी, प्राइवेट या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल से क्ंयो न हो। इस परीक्षा में कोई भी छात्र जो दसवीं का छात्र हो या नौंवी कक्षा में 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण रहा हो, आवेदन देकर अपनी प्रतिभा दिखा सकता है। इस परीक्षा के लिए आय सबंधी कोई भी प्रतिबंध नहीं हैं। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.