हिसार : अभी हाल ही में मौलिक स्कूलों में पदोन्नत हुए मौलिक मुख्याध्यापकों के लिए एक अच्छी खबर है। इन मुखियाओं को शीघ्र ही आहरण और वितरण शक्ति (डीडी पावर) मिलने वाली है। इसके अलावा इन्हें डीडी पावर प्रयोग संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मौलिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूल मुखियाओं को डीडीओ कोड नंबर जारी करने के लिए महालेखाकार हरियाणा को लिखा है। कोड जारी होते ही इन मुखियाओं को डीडी पावर दे दी जाएगी। बता दें कि वित्त विभाग इस संबंध में पहले ही आदेश जारी कर चुका है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक के नेतृत्व में विभाग के उच्चधिकारियों से मिला था। प्रदेश कोषाध्यक्ष आर्य संजय ने बताया कि अधिकारियों के समक्ष मास्टर वर्ग से संबंधित कई अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। जिसमें मास्टर से पीजीटी वर्ग पर पदोन्नति सूची विषय की शर्त हटाकर जारी करने और एसीपी की शक्तियां दोबारा जिला स्तर पर देने की मांग की गई। अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजसिंह मलिक, वेदप्रकाश कैंरो, उदयवीर लाठर व जसवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.